Xiaomi Mi A1 को फिर से मिला एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में अपना एंड्रॉयड वन वाला स्मार्टफोन एमआई ए1 लांच किया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए फिर से एंड्रॉयड ओरियो 8.0 अपडेट जारी कर दिया है. हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही इसका नया अपडेट आया था लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इसे बंद कर दिया गया था लकिन अब एक बार फिर MiA1 में नया अपडेट जारी कर दिया गया है.

Xiaomi Mi A1 में नए अपडेट की जानकारी देते हुए कंपनी की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि, 'पहले वाले वर्जन में कई सारी शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन नए अपडेट में उन समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. नए अपडेट के बाद फोन के रीस्टार्ट, डायलर ऐप के क्रैश होने और ब्लूटूथ के कारण बैटरी के डिस्चार्ज होने जैसी दिक्कतें नहीं आएंगी.'

गौरतलब है कि शाओमी ने इससे पहले जो अपडेट जारी किया था उसमे फोन के हैंग होने, फिंगरप्रिंट सेंसर का अचानक से काम करना बंद कर देने जैसी दिक्कतें सामने आ रही थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में शाओमी का एमआई ए1 कंपनी का पहला फ़ोन है जिसे एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट मिलने वाला है.

 

फेसबुक ने किया न्यूज़ फीड में बदलाव, लेकिन उठाना पड़ा नुकसान

यूके में उठी स्नैपचैट बैन करने की मांग

यहाँ देखें टेक्नो जगत की बड़ी खबरें

 

Related News