शाओमी के इस फ़ोन को मिलना शुरू हुआ MIUI 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम अपडेट

शाओमी के शानदार स्मार्टफोन रेडमी 5ए के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम अपडेट ज़ारी कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में a2 स्मार्टफोन के लिए भी एक अपडेट जारी हुआ हैं. बता दें कि अब a5 स्मार्टफोन में यूजर्स को बदलाव देखने को मिलेगा. आपको बता दे कि इस फोन को भारत में नवंबर 2017 में लाँच किया गया था, भारत में इसे काफी पसंद किया जाता हैं. 

कंपनी ने पहले इस ओएस का बीटा अपडेट जारी किया था, वहीं अब यह अपडेट जारी किया हैं. टेस्टिंग के बाद सितंबर महीने से स्टेबल रॉम जारी करना शुरू कर दिया. यह अपडेट मिलने के बाद ये फोन अब और भी तेज हो जायेगा. फोन की मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 2 जीबी 3 जीबी रैम हैं. वहीं फोन आपको ब्लू, डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में मिल जाएगा. 

यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Mi.com से आप इसे खरीद सकते हैं. यह फोन आज भी फ्लैश सेल में ही बिकता है. बता दें कि इस फोन की शुरूआती कीमत 5,999 रूपये हैं. फ़ोन में पॉवर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.  कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. फोन का 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का दिया गया हैं. 

 

 

करोड़ों भारतीयों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जियो पेश करेंगी 5G सिम

बड़ी खबर : शाओमी ने एक साथ घटाए 2 शानदार स्मार्टफोन के दाम, खरीदना हुआ बेहद आसान

300 रु से कम में जियो के 3 सबसे धाकड़ प्लान, बिना रिचार्ज कराए नही आएगी नींद

xiaomi mi A2 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मिल रहा है यह नया अपडेट

Flipkart Mobile Bonanza Sale : स्मार्टफोन पर 13 हजार रु की महाछूट साथ ही हजारों का एक्सचेंज ऑफर

Related News