अपने TV पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने नया प्रोडक्ट शामिल करते हुए Mi Full Screen TV Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला टीवी है जिसमें 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यह कंपनी का 4K डिस्प्ले वाला बेज़ेल-लेस टीवी है. कंपनी इने तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया है जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं. इस प्रोडक्ट की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और ये 27 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है. JioFiber प्लान में मिली एक जबदस्त वॉयस कॉलिंग सुविधा, जानिए सारी डिटेल्स अगर बात करें Mi Full Screen TV Pro की कीमत की तो इसका 43 इंच मॉडल चीन में CNY 1,499 करीब Rs 15,000 के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं 55 इंच मॉडल की कीमत CNY 2,399 करीब Rs 24,000 है. इसके अलावा हाई एंड वेरिएंट 65 इंच मॉडल की कीमत CNY 3,399 लगभग Rs. 34,000 है. आज भारत में Vivo U10 होगा लॉन्च, जानिए संभावित फीचर इसके अलावा बात करें अन्य फीचर की तो Mi Full Screen TV Pro में एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके बैक पैनल में 3D carbon fibre पैटर्न दिया गया है. तीनों मॉडल में 4K रेजोल्यूशन उपलब्ध है. यह 9th generation इमेज प्रोसेसिंग इंजिन पर काम करता है. टीवी के बेज़ेल काफी स्लिम हैं. सबसे खास बात है कि यह कंपनी का पहला टीवी है जिसमें 8K video playback सपोर्ट दिया गया है. यह यूएसबी डिवाइस के साथ 8K offline video playback को भी सपोर्ट करता है. Mi Full Screen TV Pro में 12nm quad core Amlogic T972 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें PatchWall UI और इन बिल्ट शाओमी असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें Dolby Audio और DTS-HD जैसे फीचर्स उपलब्ध कराया गया है. OPPO K5 स्मार्टफोन जल्द बाजार में होगा लॉन्च, कंपनी ने लगाया अफवाहों पर विराम PUBG Mobile Lite का नया वर्जन आया सामने, ये है नए गेमिंग आइटम्स आपको अगर ऑनलाइन ठगी से है बचना तो, फेस्टिव सीजन में इन बातों की रखे सावधानी