Xiaomi स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अपने बेस्ट फीचर और बैटरी बैकअप के लिए जानी जाती है. बुधवार को होने वाले बीजिंग के एक इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन मि 6 के साथ चीनी स्मार्टफोन निर्माता द्वारा मी मैक्स 2 भी लांच किये जाने की खबर सामने आ रही है. Xiaomi मी मैक्स 2 की कुछ तस्वीरें सामने आयी है. तो आपको बताते है. इस स्मार्टफोन में आपको क्या मिलने वाला है. Xiaomi मी 2 की तस्वीरें वीबो पर लीक हुई है. मी मैक्स 2 में एक फुल मेटल बॉडी के साथ, स्मार्टफोन के दायी और सबसे ऊपर कमरे के साथ फ़्लैश भी भी हो सकता है. इसकी तस्वीरों से डिवाइस के निचले किनारे पर ड्यूल स्पीकर ग्रिल एव USB -सी पोर्ट होने का पता चला. डिवाइस के ऊपरी हिस्से में 3.5 एम एम ऑडियो जैक के अलवा पिछले स्मार्टफोन के बीचो बिच फिंगर प्रिंट्स सेंसर है. माइक्रो USB को USB -C पोर्ट में बदला गया है. कैमरा और स्मार्टफोन के डिजाइन में कोई खास परिवर्तन नहीं है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 + हो सकता है Mi 6 लॉन्च भड़के ऋतिक तो दबे पाँव निकल गईं यामी AAP की हत्या करना चाहती है BJP, लेकिन AAP पहले ही आत्महत्या कर लेगी