शाओमी इन दिनों अपने जनवरी माह में पेश किए गए रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जबकि अब ख़बर यह भी आई है कि कंपनी जल्द ही इसका अपग्रेडेड वर्जन भी पेश कर देगी. वहीं इन ख़बरों के बीच अब Xiaomi Mi Max 4 और Mi Max 4 Pro के फीचर्स लीक हुए है. जहां इनसे जुड़ी कई जानकारियां सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये फोन Mi Max 3 के अपग्रेडेड वेरिएंट होने वाले हैं. प्राप्त खबरों के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स को जुलाई महीने के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. जबकि इनकी कीमत की जानकारी भी सामने आई है. ख़बर है कि Mi Max 4 में 7.2 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. जबकि फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन आपको मिलेगा. इसे कंपनी स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है. कैमरा की बात की जाए तो कंपनी इसमें सबसे ख़ास 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान कर सकती है. जबकि फोन में पावर देने की लिए 5800 एमएएच की बड़ी बैटरी मिल सकती है. खबर है कि इसे कंपनी 3 वेरिएंट में पेश करेगी. कीमत करीब 20 हजार रु से शुरू होगी. वहीं Mi Max 4 pro में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर हो सकता है. इसमें भी कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है. फेसबुक को एप्पल ने दिखाए तेवर, बंद किया रिसर्च एप तय हुई तारीख, भारत में इस दिन आ रहा है Redmi Note 7 विवादों के बीच नेट काडरेजो बने Whatsapp के प्राइवेसी मैनेजर बेहतरीन कीमत और फीचर के साथ आए Microsoft के Surface Pro 6 और Surface Laptop 2