Xiaomi MI mix 2 स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से होगा लैस

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. पिछले काफी समय से कंपनी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन 'मी मिक्स 2एस' के फरवरी महीने में लांच होने की खबर सुर्ख़ियों में थी लेकिन अब कुछ और ही बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी के पुराने मी मिक्स 2 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा. इस स्मार्टफोन को पिछले साल बेज़ल रहित डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया था.

नए मी मिक्स 2एस में अपडेट की बात की जाएं तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी मी मिक्स 2एस को एमडब्ल्यूसी में लॉन्च कर सकता है. साथ ही ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करने वाला कंपनी का पहला फोन होगा.

हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कई प्रकार की जानकारियां लीक हो चुकी है. इसके अलावा MWC 2018 में सैमसंग के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस को भी लांच किया जा सकता है. वहीं सोनी भी अपने एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रो को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लाने की तैयारी में जुटी हुई है.

 

पुतिन नहीं करते स्मार्टफोन का इस्तेमाल, मोदी चलाते है ये फोन

पिछले साल एप्पल ने बेंच डाली 1.8 करोड़ घड़ियाँ

मात्र 5,299 रुपए की कीमत पर पैनासोनिक ने लांच किया दमदार स्मार्टफोन

 

Related News