चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा कुछ समय पहले अपना MI NOTE 2 स्मार्टफोन लांच किया गया था, जिसकी कीमत में कटौती की खबर है. बताया गया है कि कंपनी ने इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट में कटौती की है. MyDrivers की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत में 300 चीनी युआन यानि करीब 2,900 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद इसे चीन में 31,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 24,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. इस मोबाइल में स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Mi Note में कॉर्निंग गोरिल्ला से कोटेड 5.7-इंच का डुअल ऐज फुल एचडी डिसप्ले फ्लैक्सिबल ओएलईडी कर्व्ड डिसप्ले दिया गयी है. नोट 2 में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉर्मेंस एडिशन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसमें सनलाइट डिस्प्ले दिया है जिससे आप धूप में इस्तेमाल कर सकते है . फोन में 22.56 MP का रियर कैमरा है और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. श्याओमी ने अपनी सभी मॉडल की तरह इसमें भी दमदार बैटरी 4070 mAh की बैटरी दी है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है. Amazon smartphone sale के बाद, फ्लिपकार्ट ने शुरू किया कुछ नया, जानिए ! इन एडवांस फीचर से लैस है नए OnePlus 5 स्मार्टफोन का कैमरा, जानिए ! क्यों ख़रीदे इंटेक्स के नए स्मार्टफोन Aqua S3 को, जानिए ! Amazon Sale से इन बड़े ब्रांड की खरीद पर ले पाएंगे आकर्षक छूट ! ONEPLUS 5 स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन