श्याओमी 30 दिसंबर तक लांच करेगा अपना नया टैबलेट मि पैड 3

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी चीन में अपना नया टैबलेट 30 दिसंबर को लांच कर सकती है. कंपनी का नया लांच होने वाला टैबलेट मि पेड 3 के नाम से होगा और माना जा रहा है की पिछले टैबलेट की तुलना की नई टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में 128 GB और 256 GB दोनों की कीमत क्रमशः 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) और 2,299 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गयी है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.

चीन ने अपना पहला मि पैड 2014 में लांच किया था. इसे पिछले साल भारत में 12,999 रुपये में पेश किया गया था. अगर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो मेटल बॉडी वाले शाओमी मी पैड 3 में 2048x1536 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 9.7 इंच डिस्प्ले. 2.6 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर इंटेल एम3-7वाई30 प्रोसेसर. मि पेड 2 की तरह इसे विंडोज और एंड्राइड दोनों वेरिएंट में लांच किया जायेगा. 8290 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. कैमरे की बात करे तो रियर कैमरा 16 MP और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

 

वनप्लस 3टी के लिए जारी हुआ पहला साॅफ्टवेयर अपडेट

स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए बेहद खास है यह कैमरा

Related News