Xiaomi कम्पनी के Mi5 की रेंडर इमेज एक बार फिर से लीक हुई है. यह हैंडसेट अलग अलग कलर वैरिएंट में आने वाला है. लेकिन इस बात की कोई जानकारी नही मिली है कि इस हैंडसेट को कम्पनी कब लॉन्च करेगी. यह हैंडसेट गोल्ड, व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर में मिलने वाला है. इसके बैक पैनल पर आपको 3D ग्लास कवर भी मिलेगा. इसकी रेंडर इमेज में छोटा होम बटन भी दिखाई दे रहा है. इस हैंडसेट में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. Mi5 की इन तस्वीरों को विबो यूजर्स ने पोस्ट की है. इस स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 16MP रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, 4GB रैम, 3600mah की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो MIUI 7 पर काम करेगा. 32GB इनबिल्ट मैमोरी दी गई है. इस हैंडसेट की कीमत 20,300 रुपये हो सकती है. इस हैंडसेट को अप्रैल 2016 के बाद लॉन्च किया जा सकता है.