चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी शाओमी ने हालही में एक इवेंट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च किया था. यह Xiaomi Mi 6 का स्पेशल सिल्वर एडिशन. इसमें Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया है. ज्ञात हो आपको यही प्रोसेसर Galaxy S8 में भी दिया गया है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6GB रैम है साथ ही इसकी प्रोसेसर स्पीड 2.4GHz है. लॉन्च के दौरान Xiaomi के फाउंडर और सीईओ ली जुन ने यह दावा किया कि Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ साथ ग्राफिक्स परफॉर्मेंस iPhone 7 से भी बेहतर होगा है. Xiaomi Mi 6 का सिरेमिक एडिशन वर्जन है. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें 3D ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इसकी बैटरी 3,350 mAh की है. यह पांच कलर वैरिएंट- रेड, ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और सिल्वर में मिल रहा ही. इसकी बॉडी मे दो तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है- कर्व्ड ग्लास बॉडी और सिल्वर स्टेनलेस स्टील बॉडी. इसमें कम रौशनी के लिए इसमें रीडिंग मोड भी दिया गया है. कनेक्टिविटी कि बाद करे तो इसमें WiFi टेक्नॉलॉजी के साथ 2X2 डुअल वाईफाई मिलेगा. इस टेक्नोलॉजी से कनेक्टिविटी और स्पीड पहले से ज्यादा तेज होगी. OnePlus 3T के बाद अब जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5 लैपटॉप, स्मार्टफोन पड़े टीवी पर भारी Google Pixel के नये स्मार्टफोन की जानकारी लीक