जल्द ही लॉन्च होगा Xiaomi mi6 स्मार्टफ़ोन

चाइनीस कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने वाली है सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है शाओमी ने इस फ़ोन को नाम मी 6 दिया है. यह 11 अप्रैल या 18 अप्रैल के बीच कभी भी लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्ट फ़ोन तस्वीरे भी लीक को चुकी है आइये जानते है इस नए स्मार्टफ़ोन के बारे में -

शाओमी मी 6 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है इसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 19,000 रुपए की होगी.  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन यानि करीब 21,800 रुपए होगी. और 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन यानि करीब 25,600 रुपए हो सकती है.  इसके अलावा मी 6 प्लस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 24,700 रुपए होगी. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानि करीब 28,500 रुपए होगी. साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन यानि करीब 33,200 रुपए हो सकती है

बात दे शाओमी मी 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक क्वाड एचडी 2के ओलेड डिस्प्ले,डुअल कर्व्ड किनारे और डुअल का रियर कैमरा सेटअप होगा. जबकि मी 6 में एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है.दोनों फ्लैगशिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है, इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ड 4.0 टेक्नोलॉजी हो सकती है. इस स्मार्टफोन (मी 6 प्लस) में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है.

आमेजन.इन पर मिलेगा अब मोटोरोल G5

स्मार्टफोन की समस्याओ से ऐसे बचे

smartphone technology में एक ओर ब्लास्ट दो स्क्रीन स्मार्टफोन !

 

Related News