चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एमआईयूआई 12 (MIUI 12) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस अपडेट से अब कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन का इंटरफेस पूरी तरह से बदल जाएगा। साथ ही यूजर्स को एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट यूजर्स को जून की शुरुआत से मिलना शुरू हो जाएगा। MIUI 12 के शानदार फीचर्स शाओमी के स्मार्टफोन यूजर्स को इस लेटेस्ट अपडेट में सुपर वॉलपेपर, एनिमेशन, यूआई एलिमेंट, फ्लोटिंग विंडो, स्लीप ट्रैकिंग, डार्क मोड, डिस्प्ले कस्टमाइजेशन और प्राइवेसी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस अपडेट में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो बैटरी के उपयोग, स्टोरेज और वाई-फाई की जानकारी यूजर्स को समय-समय पर देंगे। दूसरी तरफ इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ग्लोसी ब्लर और सिस्टम एनिमेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MIUI 12 में मिला मौसम एप का सपोर्ट कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में शानदार मौसम एप दिया है, जो यूजर्स को रियल टाइम मौसम की सटीक जानकारी देता है। साथ ही यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मल्टीटास्किंग फीचर मिला है, जिससे यूजर्स को बार-बार एप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ एमआईयूआई 12 में अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड भी दिया गया है। इन स्मार्टफोन में मिलेगा MIUI 12 पहले राउंड में Mi 9, Mi 9T, Mi 9T Pro, Redmi K20, और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन यूजर्स को एमआईयूआई 12 का अपडेट मिलेगा। इसके बाद Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 9, Poco F1, Mi Note 10, Poco F2 Pro, Poco X2, Redmi Note 7S, Mi Note 3, Redmi Y2, Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro, Redmi 6A, Redmi 6, Redmi 6 Pro, Redmi Y3, Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A Dual, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max, Mi Note 10 Lite के लिए अपडेट पेश किया जाएगा। LG Stylo 6 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च Realme X3 SuperZoom यूरोप में होने वाला है लॉन्च Google Meet में आने वाला है नया फीचर