शाओमी की लेटेस्ट सीरीज Redmi 10X जल्द होगा लांच

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने लेटेस्ट डिवाइस रेडमी 10एक्स 5जी (Redmi 10X 5G) और 10 एक्स प्रो 5जी (Redmi 10X Pro 5G) को चीन में लॉन्च किया है। इसके अलावा रेडमी 10एक्स के 4जी वेरिएंट को भी चीनी बाजार में उतारा गया है। तीनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार बैटरी, प्रोसेसर, एचडी डिस्प्ले और शानदार कैमरे का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अब तक तीनों स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Redmi 10X सीरीज की कीमत  रेडमी 10एक्स 5जी स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: चीनी युआन 1,599 (करीब 16,900 रुपये), चीनी युआन 1,799 (करीब 19,100 रुपये), चीनी युआन 2,099 (करीब 22,200 रुपये) और चीनी युआन 2,399 (करीब 25,400 रुपये) है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी 10एक्स प्रो 5जी के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,399 (करीब 25,400 रुपये) है। इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लू, वायलेट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। रेडमी 10एक्स की बिक्री 1 जून और 10एक्स प्रो की बिक्री 5 जून से शुरू होगी। रेडमी 10एक्स 4जी की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को चीनी युआन 999 (करीब 10,500 रुपये) और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को चीनी युआन 1,199 (करीब 12,700 रुपये) प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा है। वहीं, इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।

Redmi 10X 5G की स्पेसिफिकेशन रेडमी 10एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 820 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC5 जीपीयू दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्स का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi 10X 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी कंपनी ने रेडमी 10एक्स 5जी में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,520 एमएएच की बैटरी मिली है। 

Dota 2 ने द इंटरनेशनल 2020 का बैटल पास किया जारी

Realme Buds Air Neo टच कंट्रोल के साथ हुए लांच

आसुस के लेटेस्ट ROG Phone III और Zenfone 7 स्मार्टफोन जल्द होंगे लांच

Related News