चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरू की गयी है, यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हुई है. जहा पर आप इन दोनों स्मार्टफोन को खरीद सकते हो. इन दोनों स्मार्टफोन को कम कीमत में बेहतर फीचर के साथ दिया जा रहा है. कीमत की बात करे तो रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपये व रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये बताई गयी है. Xiaomi Redmi 3s में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले,1.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफ़िक कार्ड,4100 mAh की बैटरी,एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड एमआईयूआई 7आदि स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है. रेडमी 3एस में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 2 जीबी रैम व रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गयी है. इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस),अपर्चर एफ/2.0,एचडीआर मोड,1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा व 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है. इस हैंडसेट के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.साथ ही इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G,वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ,जीपीएस/ए-जीपीएस,ब्लूटूथ,ग्लोनास,वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर शामिल किये गए है. ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, पढ़े रिव्यू Galaxy A9 Pro स्मार्टफोन की कीमत में हुई अब तक की सबसे बड़ी कटौती MWC 2017 : जाने ZTE ने के नए स्मार्टफोन blade v8 mini व blade v8 lite के बारे में