Xiaomi के रेडमी 4 स्मार्टफोन के फीचर्स !

चीनी स्मार्टफोन कि कंपनी xiaomi  के द्वारा अपने नये स्मार्टफोन को इस महीने लांच करने वाली है. इस स्मार्टफोन को रेडमी 4 एव रेडमी 4 प्राइम कहा जाता है. देखा जाये तो यह स्मार्टफोन नवम्बर में लांच हो गये थे.

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5 इंच के साथ HD डिस्प्ले दिया है, जो 720x1280 पिक्सल का रिजॉलूशन रखता है. रेडमी 4 में एक ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 processor, 2GB रैम दिया जो मल्टी टास्किंग को परफॉर्म करने में आपकी  मदद करता  है.

कैमरा क्वालिटी के लिए कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 13 मेगा पिक्सल रियर कैमरा दिया हुआ है. वही दूसरी ओर इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगा पिक्सल कैमरा दिया हुआ जो सेल्फी क्लिक  करने के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग के काम  को को भी बखूबी पूरा करता है. इस स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 4100mAh की बैटरी दी हुई है. जो स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को इम्प्रूव करती है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे!

डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !

माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !

Redmi 4A के बाद अब भारत में आएगा Xiaomi Redmi 4 Prime

Xiaomi रेडमी 4 भारत में होने वाला है लांच !

15,000 रूपए की कीमत में मिलने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन्स

 

Related News