चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है. शाओमी ने आज से अपने शानदार स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, शाओमी का यह शानदार स्मार्टफोन रेडमी A5 आज से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल वैबसाइट mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, कंपनी ने इसकी बिक्री आज 12 बजे से शुरू कर दी हैं. इस फ़ोन पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी प्रदान किया जाएगा. ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता इस फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 6000 हजार रु तय की गई हैं. जिसे पहले 5000 रु तय किया गया था. यूजर्स को उम्मीद थी कि वे इसे 5000 रु में खरीद सकेंगे. लेकिन यह अब 1000 रु अधिक में मिल रहा है. जानिए फोन के फीचर्स के बारे में... इस फ़ोन की डिस्प्ले- 5 इंच (1440 x 720 pixels) प्रोसैसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर रैम- 2GB, 3GB इंटर्नल स्टोरे- 16GB, 32GB माइक्रोएसडी कार्ड- 128GB रियर कैमरा- 13MP फ्रंट कैमरा- 5MP बैटरी- 3,000mAh अॉपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 7.1.2 कनैक्टिविटी- सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GP वीडियो: जानें DSLR और मिरर लेस कैमरे में अंतर एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ Nokia 3 हुआ अपडेट पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किए दो नए कैमरे, जानिए फीचर्स