स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने लंबे समय से चर्चा में बने रेडमी के30 (Redmi K30) और के30 5जी (Redmi K30 5G) फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. यूजर्स को इन दोनों फोन के फ्रंट में दो सेल्फी कैमरा के साथ बैक पैनल में चार कैमरे मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने रेडमी के सीरीज के डिवासेज में दमदार प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर का सपोर्ट दिया है. शाओमी ने इससे पहले भारत समेत अन्य देशों में रेडमी के20 सीरीज को उतारा था, जिनकी बंपर सेल हुई थी. हालांकि, अब तक कंपनी ने रेडमी के30 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. Redmi K30 और K30 5G की कीमत: शाओमी ने रेडमी के30 5जी को चार वेरिएंट को पेश किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल हैं. कंपनी ने पहले वेरिएंट की 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये), दूसरे वेरिएंट की 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की 2,599 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) कीमत रखी है. वहीं, चौथा वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है. साथ ही ग्राहक इस फोन को डीप सी लाइट, टाइम मोनोलॉग, फ्लावर शैडो और पर्पल जेड फैंटसी कलर ऑप्शन के साथ खरीद पाएंगे. कंपनी रेडमी के30 को भी चार वेरिएंट के साथ चीन के बाजार में उतारा है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है. कंपनी ने पहले वेरियंट की 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये), दूसरे वेरियंट की 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) और तीसरे वेरियंट की 1,899 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) कीमत रखी है. साथ ही चौथा वेरिएंट 2,199 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) के प्राइस टैग के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. Redmi K30 और K30 5G की स्पेसिफिकेशन: कंपनी ने रेडमी के30 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस पंचहोल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडमी के30 में स्नैपड्रैगन 735जी और के30 5जी में स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इन डिवाइसेज की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जाएगा. Redmi K30 और K30 5G का कैमरा: कैमरे की बात करें तो कंपनी ने 5जी वेरिएंट में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स686 सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद हैं. हालांकि, यूजर्स को 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने रेडमी के30 और के30 5जी के फ्रंट में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. Redmi K30 और K30 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी: कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इन दोनों वर्जन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी, वाई-फाई, 5जी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा यूजर्स को 5जी वर्जन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है. जबकि 4जी वर्जन में 5जी वेरिएंट वाली बैटरी के साथ 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. Apple Macbook Pro 16 : इस जगह सेल में हुआ उपलब्ध, सस्ते दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका Google Chrome : पासवर्ड चोरी होने का खतरा, गूगल ने जारी की चेतावनी, इस तरीके को अपनाकर बचाएं निजी जानकारी PUBG Mobile 0.16.0 अपडेट: इस लेटेस्ट फीचर ने गेम में बढ़ाया रोमांच, यूजर्स में खुशी की लहर