नई दिल्ली: हाल ही में जानकारी मिली है कि शाओमी का स्मार्टफोन 31 मार्च से आर्डर किया जाएगा. शाओमी Redmi Note 4 स्मार्टफोन अब Mi.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. शाओमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वेवसाइट के माध्यम से प्री आर्डर कर बेचने कि एक अच्छी योजना बनाई है, इस स्मार्टफोन को Mi.com पर रेडमी नोट 4 को 31 मार्च दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर करना शुरू हो जाएगा. कंपनी के अधिकारी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे 5 दिन के भीतर स्मार्टफोन को शिप कर दिया जाएगा. यहा कैश ऑन डिलिवरी का कोई ऑप्शन नहीं रहेगा. शिप होने से पहले ऑर्डर को कैंसल किया जा सकता है यहा एक यूजर एक ही स्मार्टफोन को ऑर्डर कर पाएगा बता दे चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ पहले ही अपने दमदार स्मार्टफोन के रूप में रेडमी नोट 4X स्मार्टफोन को लांच किया था. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रेडमी 4X की कीमत 999 युआन (लगभग 9000 रुपये) बताई थी. Asus Zenbook UX330 दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है, जाने ! इन टीवी कंपनियों के द्वारा 15 फीसदी छूट दी जा रही है iNTEX के 2.0 टॉवर स्पीकर्स में है कुछ ख़ास, जाने !