रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अब शाओमी, रेडमी की पहचान अलग-अलग

रेडमी सीरीज की सफलता और खासतौर से भारतीय बाजार में मिली इसकी अपार सफलता को देखते हुए अब चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने लग मूड बना लिया है. कहा जा रहा है कि रेडमी को स्वतंत्र ब्रांड बनाने की घोषणा अब शाओमी ने की है. हाल ही में एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिल सकी है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कंपनी ने बताया कि अब रेडमी को श्याओमी की सहयोगी कंपनी बनाया जाएगा. अतः अब शाओमी और रेडमी अलग-अलग ब्रांड होंगे. रेडमी सीरीज में पहली बार कंपनी ने साल 2013 के जुलाई में बजट स्मार्टफोन लांच किया था. वहीं अब यह रियलमी की तरह ही अलग कंपनी होगी. 

हाल ही में कंपनी के संस्थापक ली जून से मिली जानकारी के मुताबिक़, "श्याओमी ने 'रेडमी' को स्वतंत्र ब्रांड बनाने की घोषणा की है और नए ब्रांड को चीन में 10 जनवरी को लांच किया जा जाना है. साथ ही खबर यह भी है कि जहां अब इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ पेश होने जा रहा है. आपको बता दें कि शाओमी किफायती रेडमी और रेडमी नोट सीरीज कंपनी के अबतक के सबसे लोकप्रिय फोन हैं. शाओमी की रेडमी सीरीज दुनियाभर में खासी प्रसिद्द है. 

4450 रु से भी कम है इस फ़ोन की कीमत, मिलता है दमदार फेस अनलॉक फीचर

दिमाग का दही कर देगी GOOGLE से जुड़ी ये बातें, बकरियों को मिलता है इतना सम्मान

यह है NOKIA का 7 कैमरे वाला स्मार्टफोन, कभी भी हो सकता है लॉन्च

साल 2019 में इन फ़ोन के जरिए धमाका करेगी शाओमी

Related News