भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अगले महीने Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च करने वाली है. इन दोनों फोन्स के साथ कंपनी #SmartDeskkasmartphone यानि की Redmi 7A लॉन्च करने की भी योजना बना रही है. कंपनी का अभी आधिकारिक तौर पर Redmi 7A की लॉन्च डेट रिवील करना बाकी है. इस फोन को या तो Redmi K20 और Redmi K20 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है या K सीरीज से पहले लॉन्च किया जा सकता है. Redmi 7A कुछ इंटरनेशनल बाजार में पहले से ही ऑफिशियल हो चुका है. उम्मीद है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ Redmi 7A आ सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से इंस्टाग्राम का अपडेट से बदला अवतार, मिली ये ख़ास सुविधा अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की बारें में तो Redmi 7A में 5.4 इंच IPS LCD डिस्प्ले HD+ रिजोल्यूशन के साथ आ सकता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया जाएगा. कैमरा की बात करें, तो Redmi 7A में फ्रंट और बैक में सिंगल सेंसर मौजूद होगा. इसके रियर पैनल पर 13MP कैमरा सेंसर के साथ फ्रंट में 5MP कैमरा दिया जाएगा. फोन एंड्रॉइड 9 Pie पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 10W चार्जर होगा. गूगल का ये टूल है जबदस्त, पासवर्ड चोरी की देगा जानकारी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तो Redmi 7A चीन में 549 Yuan में उपलब्ध है. भारतीय कीमत में यह लगभग Rs 5,500 हैं. यह कीमत इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट की है. चीन में Redmi 7A में दो वैरिएंट- 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/32GB स्टोरेज लॉन्च किये गए हैं. इसके 3GB रैम मॉडल की कीमत चीन में 599 Yuan यानि की लगभग Rs 6000 है. टीचिंग फैकल्टी के पदों पर भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन AirtelThanks : यूजर्स को मिल रहा इन ऑनलाइन सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन्स Google के इन स्मार्टफोन को Flipkart और Amazon पर बम्पर डिस्काउंट पर खरीदें का मौक