अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में शाओमी ने वाइट कलर Mi MIX स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया है. शाओमी के इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया गया है. जिसमे 4जीबी रैम 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 34,512) रुपए व 6जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 39,442 रुपए) बताई गयी है. शाओमी के इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें इसके कैमरा लैंस पर 18k कैरट गोल्ड फिनिश दिया गया है. शाओमी के वाइट कलर Mi MIX स्मार्टफोन में 6.4 इंच की (2040 x 1080) पिक्सल रिजॉल्यूशन फुल एचडी बेजेल-लेस्स डिस्प्ले के साथ 2.35 GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 821 64-बिट प्रोसेसर, गेम के लिए एड्रेनो 530 GPU , एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ 4400 mAh की बैटरी के अलावा इस 4G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2, WiFi (802.11 b/g/n), GPS और USB टाइप C पोर्ट आदि फीचर्स दिए गए है. शाओमी को हुआ फायदा,रेडमी की बिक्री से कमाई 1 अरब डॉलर पहुंची 2017 में बेहतरीन फीचर के साथ अब नजर आयेगें ये स्मार्टफोन्स