त्यौहार के सीजन को देखते हुए शाम ने अपनी कमर कास ले है. चीन की यह स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही एक स्मार्टफोन लॉन्च करने ज आरही हैं. खबरें मिली है कि चीन की कंपनी शाओमी इस 15 अक्टूबर एक दमदार फ़ोन लॉन्च करने जा रही है. जिसका नाम मी मिक्स 3 बताया जा रहा है. यह फ़ोन काफी शानदार बताया जा रहा है. पिछले दिनों मी मिक्स 3 में आगे की तरफ ऑल-डिस्प्ले डिज़ाइन होने का पता चला था. इस फ़ोन में ओप्पो फाइंड X की तरह स्लाइडर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है. मिक्स 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. जानिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में... शाओमी ने इस बार 18:9 स्क्रीन को शुरुआती बजट का हिस्सा बना दिया है. फोन का फ्रंट पैनल प्लेन और सिंपल लुक दे रहा है. डिस्प्ले पूरी तरह से बिना बेज़ल वाला नहीं बताया गया है. वहीं कलर की बात करें तो यह फ़ोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में आ रहा है. जानिए इस फ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में... पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी इसमें दी गई है. वहीं Redmi 6A ने 13 घंटे 22 मिनट तक साथ दिया था. इसका श्रेय प्रोसेसर और मीयूआई ऑप्टिमाइज़ेशन को जाता है. इसकी कीमत महज 6 हजार रु है. अतः यह एक शानदार फ़ोन है. 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की परफॉर्मेंस संतोषजनक बताई जा रही है. रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा बताया गया है. यह भी पढ़ें... लो फिर सबका बाप बन बैठा JIO, 6 महीने तक सब कुछ फ्री हैप्पी बर्थडे इंस्टाग्राम : 8 साल का हुआ करोड़ों लोगों का चहेता, जानिए किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोवर्स ? नवरात्रि में खरीदें Panasonic के ये स्मार्टफोन, इस दिन से शुरू होगी बिक्री भूलकर भी न खरीदें यह स्मार्टफोन, सामने आई यह बड़ी गड़बड़ी