Redmi Y2 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है..

नई दिल्ली : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज मतलब 24 जुलाई को ओपन सेल है. आज दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल शुरू हो चुकी है. यह वाई सीरीज का दूसरा सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है. इसमें एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा.

व्हाट्सएप: फेक न्यूज़ वाले हो जाएं सावधान

मोबाइल की स्पेसिफिकेशन. रेडमी वाय2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.  जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो AI सपोर्ट के साथ आता है. फोन मे फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है. इसके अलावा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है. फोन में एमआईयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो 8.1, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32जीबी/64 जीबी स्टोरेज आपको मिलेगी.  

अगर ना रूका यह काम तो देश नहीं चला सकेगा आईफोन

Redmi Y2 में 5.99-इंच HD प्लस  डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. रेडमी वाय2 में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई  है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. 3 जीबी वाला वेरियंट 9,999 रुपये और 4 जीबी वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ख़बरें और भी...

शाओमी धमाका: आज होंगे Mi A2 और Mi A2 लाइट लांच

26 जुलाई से खऱीद सकेंगे asus के इस दमदार स्मार्टफोन को

वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Nex की सेल..नहीं मिलेगा फिर

Related News