अरनिया सेक्टर में पाक की गोलीबारी जारी

नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. वह भारतीय सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर हमेशा गोलीबारी करता रहता है. अब पाकिस्तान द्वारा आधी रात से जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर लगातार गोलीबारी करने का मामला सामने आया है.   हालाँकि  भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है. राहत की बात यह है कि फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दोनों तरफ से अभी भी गोलीबारी जारी है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन में कल दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जबकि पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था.

गौरतलब है कि हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. वह लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर इसकी आड़ में आतंकियों को भारत की सीमा में धकेलने की कोशिश करता रहता है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो भारत को पाक के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाने होंगे. जिसके परिणाम पाकिस्तान के लिए बहुत घातक साबित होंगे.

यह भी देखें

अब आतंकी संभालेंगे पाकिस्तान की सत्ता

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल को भारतीय सेना ने किया ढेर

 

 

 

Related News