जापानी की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha India ने अपने 125 cc Yamaha स्कूटर्स की प्राइस में इजाफा कर दिया है. Yamaha अधिकतर अपने स्कूटर्स की प्राइस में हर माह बढ़ोतरी करती नजर आती है. Yamaha Fascino की प्राइस में 1,500 रुपये और RayZR 125 की प्राइस में 2,000 रुपये की बढोत्तरी दर्ज की गई है. महिंद्रा ने बाज़ार में उतारी Mojo BS6, भारत में 4 कलर स्कीम के साथ किया लांच बता दे कि Fascino 125 के ड्रम वेरिएंट की प्राइस अब 68,730 रुपये, ड्रम DLX वेरिएंट की प्राइस 69,730 रुपये, डिस्क वेरिएंट की प्राइस 71,230 रुपये,डिस्क DLX की प्राइस 72,230 रुपये हो गई है. वहीं, RayZR 125 के ड्रम वेरिएंट की प्राइस 69,530 रुपये, डिस्क वेरिएंट की प्राइस 72,530 रुपये, स्ट्रीट रैली वेरिएंट की प्राइस 73,530 रुपये हो गई है. Kawasaki Versys-X 250 बाजार में ब्रिकी के लिए हुई पेश, जानें कीमत इसके अलावा Fascino 125 और RayZR 125 दोनों ही स्कूटर्स की प्राइस अब भी 70,000 रुपये से नीचे में प्रारंभ होती हैं. इससे भी बुरी बात यह है कि इस अतिरिक्त नकदी के अलावा कंपनी ने स्कूटर में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने दोनों स्कूर्स में 125cc का एयर-कूल्ड 2-वाल्व फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दिया है जो 8.2 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. Fascino एक नियो-रेट्रो स्कूटर के साथ एक ठाठ डिजाइन के साथ आता है. वहीं, Ray आधुनिक और नुकीला नजर आता है. ये कंपनियां बाजार में पेश करने वाली है बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान KTM 250 Adventure टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जाने पूरी डिटेल्स राम मंदिर : बाइक रैली के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू