यामाहा की नई फैसिनो स्कूटर होगी 1 हजार रुपए महंगी

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी सबसे पहला स्कूटर यामाहा फैसिनो को लांच किया था और अब अपने इस मॉडल को BS-IV मानकों में अपग्रेट कर पेश किया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश, मैकेनिकल और कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा मॉडल के अपेक्षा इसकी कीमत में 1 हजार रुपए ज्यादा रखी है। 2017 यामाहा फैसिनो की कीमत 54,330 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

फीचर्स- 1.फैसिनो में डुअल टोन कलर स्कीम्स  2.ब्लेंडिंग ब्लू, फ्यूजन रेड, युनाइट व्हाइट, मिंग्लिंग सियान, हाउटे व्हाइड और सैसी सियान कलर ऑप्शन  3.फैसिनो में टेलेस्कोपिक फोर्क्स अप-फ्रंट और ड्रम ब्रैक्स लगाए गए हैं। 4.स्कूटर का वजन मौजूदा मॉडल जितना ही 103kg रखा है, लेकिन इसका ग्राउंड क्लियरेंस 2mm बढ़ाकर 130mm कर दिया गया है।

इंजन- 1.ऑटोमैटिक स्कूटर में 113cc एयर-कूल्ड SOHC मिल कपल्ड इंजन लगा है। 2.जो V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।  3.BS-IV मानको से लैस  4.यह स्कूटर 7,500rpm पर 7.1ps की पावर और 5,000rpm पर 8.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

जानिए टाटा टिगॉर की खासियत

ओला-उबर ड्राइवर ने तोड़ा यातायात नियम, तो देना होगा एक लाख जुर्माना

ओला-उबर ड्राइवर ने तोड़ा यातायात नियम, तो देना होगा एक लाख जुर्माना

 

Related News