भारतीय बाजार में इस साल जनवरी महीने में 2019 Yamaha FZ-S V3.0 लॉन्च हुई थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी MT-15 को मार्च 2019 में लॉन्च किया. Yamaha MT-15 में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. MT-15 मोटरसाइकिल YZF-R15 V3.0 पर बेस्ड है. ये दोनों ही बाइक्स 150सीसी सेगमेंट में आती हैं. इन दोनों ही बाइक्स की अपनी ही अलग फैन फॉलोइंग है. हालांकि, MT-15 की बात करें, तो 150सीसी सेगमेंट में यह प्रीमियम बाइक है. फीचर्स और कीमत की तुलना आज हम Yamaha FZ-16 V3.0 और MT-15 की करने जा रहे है आगे जानिए विस्तार से. Gugu Energy ने लॉन्च की शानदार मोटरसाइकिल, माइलेज है 300 km कंपनी पावर के लिए 2019 Yamaha MT-15 में 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. 2019 Yamaha FZ-S V3.0 में पावर के लिए 149 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व2019 Yamaha MT-15 का इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.Yamaha FZ-S V3.0 का इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.2 PS की मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी इन दोनो बाइको को मैक्स पावर देने का प्रयास किया है. Ducati Scrambler 2019 लॉन्च डेट् आई सामने, जानिए कीमत प्राप्त जानकारी के अनुसार Yamaha MT-15 की कीमत 1.36 लाख रुपये है.2019 Yamaha FZ-S की कीमत 97,000 रुपये है. वहीं, तीसरे जेनरेशन वाली FZ की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है. MT-15 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है. सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है.FZ-16 V3.0 के फ्रंट में 267 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. ABS स्टैंडर्ड का सिंगल-चैनल दिया है. अन्य समकक्ष बाइको की तुलना मे इन दोनो बाइको का प्रदर्शन काफी बेहतर है. Hero MotoCorp के वाहनों की कीमत में आया उछाल, जानिए नई कीमत Bajaj Pulsar NS160 ABS की पहली झलक ने राइडर को किया दिवाना, इस दिन होगी लॉन्च Hero MotoCorp फ्री में कर रही बाइक सर्विस, ये होगा ऑफर