वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी YBR125 को रिप्लेस करके इसका अपडेटेड वर्जन YS125 को लॉन्च कर दिया है। नई बाइक का लुक स्पोर्टी और इंजन पहले से बेहतर बनाया गया है जो कम तेल की खपत करेगा। YS125 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। ये ब्रेकिंग सिस्टम होंडा के कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से मिलता जुलता नजर आता है। इस बाइक में 125cc एयर कूल्ड, SOHC, टू-वॉल्व मील के साथ 5-स्पीड गेयरबॉक्स भी दिया गया है। यामाहा YS125 का इंजन पहले से काफी बेहतर है इसमें 7,500 rpm पर 10.6 PS का मैक्जिमम पॉवर और 6,000 rpm पर 10.8 Nm का पिक टार्क देने में सक्षम है। इसके रियर में डुअल स्प्रिंग सेटअप और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। नए बाइक की सीट की हाइट 795 mm और इसका वजन 129 किलोग्राम है। यामाहा YS125 में 150mm का ग्राउंड क्लियरेंस है। इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 245mm वाला डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम सेटअप दिया गया है। इस बाइक को अभी सिर्फ यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है उम्मीद है कि भारत बाजार में भी इसे जल्द लांच कर दिया जाएगां। मारुती सुजुकी की नई बलेनो RS भारत में हुई लांच ये है मारुति की 7 सीटर कार, जल्द होंगी लॉन्च