जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने आज भारतीय बाजार में अपने YZF-R3 मॉडलों की 1,155 गाड़ियों के वापसी की मांग की है। कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में इन गाड़ियों के ईंधन टैंक ब्रैकेट और मुख्य स्विच सब असेंबली में जो परेशानी हो रही थी उसे ठीक करने के लिए इन गाड़ियो को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है। इंडिया यामाहा मोटर कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ‘‘यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड जापान ने YZF-R3 के ईंधन टैंक ब्रैकेट तथा मेन स्विच सब ,असेंबली दिक्कत होने के कारण इन गाड़ियो को वापस मंगाने की घोषणा की है।’’ भारत में करीब 1,155 गाड़िय़ा प्रभावित हुए हैं, जिनकी वापसी की मांग की गई हैं। कंपनी ने यह भी बताया की यामाहा के डीलरशिप इन खराब पार्टस को मुफ्त में ठीक करेगीं। अपने बयान में कंपनी ने यह भी कहा कि कलपुर्जों को बदलने का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा और इस सेवा के लिए कंपनी अपने ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी। लेकिन कंपनी ने इस बात को स्पष्ट नही किया है कि इन गाड़ियो की विनिर्माण की अवधि कब तक है। रिव्यू : होंडा नवी अपनी तरह की पहली मोटो-स्कूटर जनवरी 2017 में कारों की बिक्री 11 फीसदी बढी, बाइक की बिक्री कम