इतने सारे एडवांस फीचर के साथ YAMAHA की नई बाइक ने दी दस्तक

शानदार बाइक्स के लिए पहचान रखने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी एमटी-15 यूजर्स को पेश कर दिया है.आपको यहां बता दें कि यामाहा ने इस नई बाइक को थाईलैंड में पेश किया है. माना जा रहा है कि यह बाइक कंपनी द्वारा साल 2015 में लॉन्च की गई शानदार बाइक एम-स्लैज की जगह ले सकती है. अभी भारत में इसे लाने की कोई खबर नहीं हैं. नई एमटी-15 में इंजन स्पेसिफिकेशन के तौर पर आर15 वी3.0 की तरह ही 155 सीसी का पावरफुल इंजन मौजूद है. 

KTM Duke को पछाड़ेगी यह बाइक

yamaha की यह इंजन सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर इंजन से लैस है. यह इस नई मोटरसाइकिल को शानदार 19.5 पीएस और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. वही यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.इसका डिजाइन यामाहा के एमटी-09 से लिया गया है. इसमें एमटी-09 जैसी ही एग्रेसिव एलईडी हेडलाइट और बेहतर लुक वाला फ्यूल टैंक है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में ट्विन-एलईडी सेटअप आपको देखने को मिलेगा. 

माइलेज में सबके बाप है ये वाहन, कीमत भी कर देगी हैरान

वही इसके पीछे की तरफ सिंगल प्रोजेक्टर लैंप मौजूद है. इस नई पावरफुल बाइक को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. prapr मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़,  बाइक में बेहतर माइलेज के लिए इसके इंजन में वेरिएबल वैल्यू एक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये के आसपास है. 

 

यह भी पढ़ें...

मात्र 64,988 रुपए में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी खासियत ?

कीमत, फीचर, लुक सब कर देंगे हैरान, भारत में इस दिन पेश होंगी यह धाँसू बाइक

TVS की इस बाइक की खूबसूरती के कायल हो जाएंगे आप, कीमत 50 हजार रु से भी कम

युवाओं की पहली पसंद, भारत में दस्तक देने जा रही है यह दमदार स्पोर्ट्स बाइक

 

Related News