'यासीन-मलिक के लिए संसद में आवाज़ उठाओ..', आतंकी की बीवी ने राहुल को लिखा पत्र

नई दिल्ली: उम्रकैद के आरोप में जेल में बंद JKLF (जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट) के आतंकी यासीन मलिक की पत्नी, मुशाल मलिक, ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर अपील की है कि वे संसद में यासीन मलिक के मामले को उठाएँ। मुशाल मलिक का कहना है कि भाजपा सरकार यासीन पर अत्याचार कर रही है और राहुल गांधी से उन्होंने आग्रह किया है कि वे अपना राजनीतिक प्रभाव इस्तेमाल करें। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुशाल का दावा है कि यदि राहुल गांधी इस मुद्दे को उठाएँगे, तो यासीन मलिक कश्मीर में शांति स्थापित कर सकता है। इस बीच, यह भी उल्लेखनीय है कि यासीन मलिक ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उसने चार निहत्थे वायुसेना अधिकारियों पर हमला करके उनकी हत्या की थी। बावजूद इसके, उसकी पत्नी कांग्रेस के शीर्ष नेता से संसद में उसके पक्ष में आवाज उठाने का आग्रह कर रही है। 

 

मुशाल मलिक का पत्र यह सवाल खड़ा करता है कि क्या उन्हें राहुल गांधी से इस समर्थन की उम्मीद है। अब यह देखना अहम होगा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। यासीन मलिक के इस मामले में कांग्रेस के रुख पर जनता की नजर रहेगी। क्योंकि, इससे पहले आतंकी यासीन मलिक, प्रधानमंत्री आवास में पीएम मनमोहन सिंह के साथ तस्वीरें खिंचाते और तोहफों का आदान-प्रदान करते नज़र आ चुका है, वो भी तब, जब वो वायुसेना अफसरों की हत्या की बात कबूल चुका था, मोदी सरकार एक सत्ता में आने के बाद उसकी गिरफ़्तारी हुई है और अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन NIA उसके लिए फांसी की मांग कर रही है। बहरहाल, गौर करने वाली बात ये भी है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी जिस नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में है, उसके समर्थकों के लिए यासीन किसी हीरो से कम नहीं है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी का इस मुद्दे पर क्या रुख होगा? वो देश की जनता को जरूर देखना चाहिए।

'जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं वो...', शोभायात्रा के दौरान बवाल करने वालों पर बोले CM योगी

आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम का हाल? IMD ने जारी किया अपडेट

पहले ऑटो चालक ने किया नाबालिग का बलात्कार, फिर टूरिस्टों ने की दरिंदगी और...

 

Related News