वोटरों के हाथ पैर बांधकर बीजेपी के लिए वोट डलवाओ: येदियुरप्पा

कर्नाटक का चुनावी रण अब अहम मोड़ पर पहुंच चूका है, बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से चूक नहीं रहे अब बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने एक और विवादित बयान देकर कहा कि अगर कोई वोट न दे तो उनका हाथ पैर बांधकर वोट डलवाइए. 

किट्टूर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौडर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा 'अब आराम मत करिए अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा व्यक्ति है जो वोट नहीं करने वाला है तो उसके घर जाइए, उसके हाथ पैर बांधकर उसे ले आइए और महंतेश डोड्डागौडर के लिए वोट डलवाइए.'

बता दें, कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा के चुनाव होने वाले है, वहीं इसका परिणाम 15 मई को आने वाला है. कर्नाटक में त्रिशंकु परिणाम आने की सम्भावना है. चुनावी पोल के अनुसार यहाँ पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है, वहीं बीजेपी और जेडीएस भी कड़ी टक्कर में है, ऐसे में देखने वाली होगी की चुनाव में कौन सी पार्टी यहाँ जीत दर्ज कर सत्ता पर काबिज होगी. 

पोर्न वीडियों देखने वाले बीजेपी नेता फिर से कर्नाटक के रण में

कर्नाटक: बीजेपी का शहीद कार्यकर्त्ता जिन्दा है

देवगौड़ा जी आप 100 साल जीवित रहें- पीएम

तुमकुर से गरजे पीएम, किया कांग्रेस पर तीखा वार

Related News