संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर यमन के हूती विद्रोहियों ने एक एक बार फिर अटैक कर दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने अबू धाबी पुलिस का हवाला देते हुए कर दिया है. स्थानीय मीडिया का बोलना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में पेट्रोलियम गैस ले जा रहे 3 टैंकरों में अचानक से ब्लास्ट हो गया. इसके उपरांत अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल तक आग की लपटें पहुंचने लगी. लेकिन इससे एयरपोर्ट को अधिक हानि नहीं पहुंची है. आग (Fire) मामूली थी. पुलिस को आशंका है कि टैंकरों में ड्रोन हमले की वजह से विस्फोट हुआ है. आगे की अपडेट जारी है..... बीच यात्रा में पायलट ने प्लेन उड़ाने से किया मना, बोला- 'मेरा समय खत्म हो गया...' चीनी शहर में उत्तर कोरिया से मालगाड़ी का एक और आगमन आज वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी