1- योग मन के दुखो की समाप्ति है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं 2- योग मन को शान्त रखने का एक अभ्यास है. 3- योग मन के भ्रमो की समाप्ति है. 4- शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए योग और ध्यान अपनाये. 5- वे लोग बड़े धन्य है जिन्होंने योग द्वारा अपने शरीर के आकार को बिगड़ने नहीं दिया. 6- योग हमें उन चीजों को ठीक करना सीखाता है जिसे कभी सहा नहीं जा सकता और उन चीजों को सहना भी सीखाता है जिन्हे कभी ठीक नहीं किया जा सकता. 7- योग एक ऐसा प्रकाश है जिसे अगर एक बार जला दिया जाए तो वह कभी कम नहीं होता. आप जितना अच्छा अभ्यास करेंगे उतनी ही अच्छी लौ जलेगी. 8- योग हर वह व्यक्ति कर सकता है जो वास्तव में इसे चाहता है क्योंकि योग सार्वभौमिक है. 9- योग आपको स्वीकार करता है और प्रदान करता है. 10- जिन लोगो में सभ्यता का ह्रास हो गया उनके लिए योग सबसे बड़ी दवा है.