योगी ने कहा अयोध्या ने देश को पहचान दी है

अयोध्या : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं. इसके साथ ही राम मंदिर को लेकर कयास शुरू हो गए. योगी ने कहा अयोध्या ने देश को पहचान दी है.मैं पहले राम भक्त हूँ फिर सीएम. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सकारात्मक राजनीति से ही राम मंदिर मुद्दे का हल निकलेगा.

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या देश की पहचान है, वे बार-बार अयोध्या आते रहेंगे . अयोध्या ने देश को पहचान दी है, मैं पहले एक राम भक्त हूं.मैं बार-बार अयोध्या आता रहूंगा. सकारात्मक राजनीति से ही राम मंदिर का हल निकलेगा. उन्होंने थाईलैंड के राजा को भगवान राम के वंशज का बताया. इस मौके पर सीएम योगी ने रामलीला का भी जिक्र कर कहा कि भारत का बच्चा-बच्चा रामलीला के बारे में जानता है. हर वर्ष हम लोग रामलीला देखते हैं.

 बता दें कि अयोध्या दौरे पर सीएम योगी अखाड़े के महंतों औरसाधु-संतों के साथ चर्चा मे भी शामिल होंगे. दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने बताया कि योगी से मंदिर निर्माण के प्रयासों को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है.केंद्र मे और राज्य मे भाजपा की सरकार है दोनों मिलकर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी.

यह भी देखें

आज अयोध्या में होंगे योगी, राम मंदिर निमार्ण को लेकर हो सकती है चर्चा

योगी ने कोविंद की जीत को बताया उत्तर प्रदेश का सम्मान

 

Related News