कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला बताते हुए सीएम योगी ने कही ऐसी बात

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ पहुंचे। यहां सबसे पहले वह होटल में आयोजित प्रबुद्ध जन की गोष्ठी में शामिल हुए और गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के दौरान देश के अंदर किए गए सार्थक प्रयासों का परिणाम है कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मैं कह सकता हूं कि भारत अगले तीन वर्षों में देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। 

वामदलों ने गठबंधन की पहल कारगर नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

कुछ ऐसा बोले योगी 

इसी के साथ उन्होंने कहा मैं पूछना चाहता हूं हर एक व्यक्ति से कि भारत का विकास होता है, देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनता है तो देश का सम्मान बढ़ता है। तो फिर प्रधानमंत्री की नीतियों पर प्रश्न क्यों। उन्होंने कहा कि 21,21 और 23 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 76 देशों से साढ़े सात हजार प्रवासी भारतवंशी आए। 

रामपुर से जयाप्रदा ने दाखिल किया नामांकन, बताया जन्मदिन का सबसे बड़ा गिफ्ट

घोषणा पत्र को बताया ढकोसला

जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बात करते हुए कहा, ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को हाईजैक कर लिया हो और ऐसा शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पैदा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सामने मोदी एकमात्र विकल्प है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ढकोसला है।

लालू के बड़े लाल को जान से मारने की धमकी, छोटे बेटे ने साधी चुप्पी, मोदी ने कसा तंज

अब कांग्रेस के घोषणापत्र पर रक्षा मंत्री का बयान, कहा- यह सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ेगा

आप से गठबंधन न होने पर अजय माकन का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Related News