श्रीराम की ससुराल 'जनकपुर' पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम-सीता स्वयंवर समारोह में हुए शामिल

काठमांडू: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को नेपाल के ऐतिहासिक शहर जनकपुर में भगवान राम के विवाहोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे और सुप्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की. ‘विवाह पंचमी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में जनकपुर पहुंचे आदित्यनाथ का स्वागत प्रांत दो के मुख्यमंत्री मोहम्मद लालबाबू राउत गद्दी ने माला पहनाकर किया. जनकपुर सीता की जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्ध है. 

तीन दिन से तेज चल रहे सोने के दामों में आई गिरावट, जानिए आज का क्या है भाव

उल्लेखनीय है कि 1910 में यहां भव्य जानकी मंदिर का निर्माण किया गया था. तीन मंजिला मंदिर पूरी तरह पत्थरों और संगमरमर का बना हुआ है ,जो 50 मीटर ऊंचा है और 4860 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है. आदित्यनाथ हवाई अड्डे से सीधे जानकी मंदिर गए  और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा की. 

दो महीने की सबसे मजबूत स्थिति में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर हुआ बंद

पूरे जनकपुर शहर को रंग-बिरंगी रोशनी, कागज के झंडे और बैनरों से सजाया गया था. आदित्यनाथ जब मंदिर में पूजा कर रहे थे उस समय हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे थे. दोपहर में वे राम-सीता ‘स्वयंवर’ में शामिल हुए और बारह बीघा मैदान में आयोजित किए गए विवाहोत्सव में हिस्सा लिया. आपको बता दें कि राम-सीता विवाह के उपलक्ष्य में ‘विवाह पंचमी’ पर ‘स्वयंवर’ का आयोजन होता है. रामायण के मुताबिक अयोध्या के भगवान राम की शादी जनकपुर में सीता से हुई थी. 

खबरें और भी:-

 

भागलपुर नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस के मार्ग में हुआ बदलाव

यूरोपीय नेताओं से मिलीं ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे, ब्रेक्जिट समझौते को बचाने की कर रहीं हैं कोशिश

डॉलर के मुक़ाबले फिर टूटा रुपया, जानिए आज किस भाव पर कर रहा है कारोबार

 

Related News