योगी ने किया नवरात्री पर कन्या पूजन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्री के शुभ अवसर पर देवी पूजा के साथ साथ कन्या पूजन भी किया. योगी आदित्यनाथ ने कन्याओ के पैर धोकर उनको तिलक लगाया और फिर उनको भोज भी कराया. बता दे योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर में भी कन्या पूजन करते थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इसे मुख्यमंत्री आवास में भी जारी रखा. योगी खुद माँ दुर्गा के उपासक हैं और नवरात्र में व्रत भी रखते हैं.

जानकारी दे दे कि हिन्दू धर्म में नवरात्रि न केवल की आराधना का पर्व माना गया है बल्कि इस अवसर पर कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन करने का भी विधान शास्त्रों में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में यह उल्लेख मिलता है कि कन्या पूजन तथा भोजन से न केवल पुण्य फल की प्राप्ति होती है वहीं माता का भी आशीर्वाद प्राप्त होकर मनोकामना पूरी हो जाती है. कन्या पूजन के लिये वैसे तो पूरी नवरात्रि शुभ मानी गई है.

इन विशेष तिथियों पर ही कन्या पूजन के साथ भोजन करना चाहिए. कन्या का पूजन कर उन्हें यथा योग्य भेंट दें तथा भोजन में खीर का प्रसाद खिलाएं. पूजन के बाद उनके चरण छुकर आशीर्वाद ग्रहण करे तो निश्चित ही माॅं भगवती दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. कन्या पूजन के समय पूरे परिवार को एकत्र रहना चाहिए.

ये भी पढ़े 

योगी ने डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश, प्राइवेट प्रेक्टिस न करे

योगी सरकार ने बन्द की समाजवादी आवास योजना

योगी सरकार ने राम नवमी पर लिए 9 अहम फैसले

 

Related News