इंदौर का सफाई सिस्टम देखने योगी ने भेजी टीम

इंदौर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंदौर को सफाई में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिस कारण शहर का सफाई सिस्टम देखने के लिए दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि राज्य मध्यप्रदेश में आने लगे है. इस सर्वे में शामिल 434 शहरो में उत्तरप्रदेश के सिर्फ एक शहर वाराणसी को टॉप -100 में जगह मिली है. बता दे कि वाराणसी को 32वी रैंक मिली है. साथ ही देश के 10 सबसे गंदे शहरो में उत्तरप्रदेश के 4 शहर शामिल है.

इस दाग को राज्य के ऊपर से हटाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिए थे कि उनकी टीम इंदौर का सर्वे करे. इस निर्देश पर तीन दिन पहले टीम इंदौर आई और सफाई को लेकर किस तरह काम किया जाता है इसका निरिक्षण किया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम में एक पूर्व मंत्री आईपी सिंह और दो अन्य प्रतिनिधि शामिल थे. टीम ने लोगो से भी सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया.बता दे कि 434 शहरों की लिस्ट में उत्तरप्रदेश का गौंडा शहर सबसे गंदा शहर है. इसके अलावा बिहार, पंजाब के दो-दो तथा उत्तराखंड व महाराष्ट्र के एक-एक शहर शामिल हैं.

ये भी पढ़े 

इंदौर की इस बेटी को बुलावा आया सीएम हाउस का

इंदौर की मॉडल की संदिग्ध हालत में मौत, प्रेमी पुलिस की हिरासत में

इंदौर में फिर बना ग्रीन कॉरिडोर

 

Related News