लखनऊ : प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं जैसे बाढ़ में सांप, मेंढक और बिच्छू साथ हो जाते हैं। जिसने औरंगजेब की तरह पिता को अपदस्थ कर दिया और उनके साथ हाथ मिलाया जिन्हें फूटी आंख नहीं सुहाते थे। अब 23 मई के बाद ये फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे। सीएम योगी ने ये बातें शनिवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहीं। केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- नफरत फैलाने वालों को ना दें वोट कुछ ऐसा भी बोले सीएम योगी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान पर उन्होंने और मोदी ने ताला लगा दिया तो महामिलावटी माल बेचकर जनता को ठगने के लिए एक नया काउंटर खोल लिया। 23 मई को ये काउंटर भी जनता बंद कर देगी, ये फिर एक दूसरे को गाली देंगे इसलिए वोट बर्बाद न करें। सोचे, समझें और नये व सशक्त भारत के निर्माण में लगें। सपा नेता ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, EC को पत्र लिख कर की शिकायत विरोधियों पर जमकर बरसे योगी सीएम योगी ने कहा कि जो सरकारी बंगला छोड़ते वक्त वहां की टोंटी तक उखाड़ ले जाता हो, जो अपने पिता तक को अपमानित करता हो, जिसके राज में गुंडों की पौ-बारह हो, वह ऐसी ही भाषा तो बोलेगा। जिन्होंने अपराधियों को खुले तौर पर दंगा करने की छूट दी हो। यह भाषा दरअसल हताशा और निराशा को दिखाता है कि बाजी हारने का दर्द क्या होता है? यह स्पष्ट हो गया कि जनता उन्हें नकार चुकी है। यूपी में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- भारत को दहलाने वाले आज डरकर जीने को मजबूर दिल्ली में राहुल गाँधी ने डाला वोट, कहा - मोदी की नफरत के आगे हमारा प्यार जीतेगा लोकसभा चुनाव: यूपी के मुस्लिमों का आरोप, कहा - हमें डालने नहीं दिया जा रहा वोट