लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने वाले है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में फलाहारी पार्टी का भी आयोजन किया गया है. यह फलाहारी पार्टी मुख्यमंत्री आवास में शाम 6 बजे से शुरू होगी, जिसमे पार्टी विधायक व बड़े नेता शामिल होंगे. बता दे कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अभी तक लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे. उन्होंने पहले ही स्प्ष्ट कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री आवास में नवरात्रि में ही गृह प्रवेश करेंगे. बता दे कि गृह प्रवेश के लिए मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण पहले ही किया जा चुका है. इसके तहत वहां पूजा-पाठ कर गंगाजल छिड़का जा चुका है. ज्ञात है कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद के लिए 19 मार्च को शपथ ली थी. इसके साथ ही दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य ने डिप्टी मुख्यमंत्री पद की व 44 मंत्रियों ने शपथ ली थी. चीनी कंपनी ओप्पो के कर्मचारी ने किया तिरंगे का अपमान, नोएडा में विरोध योगी सरकार ने शिकायत के लिए जारी किया Whatsapp नंबर दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी का प्रचार करती दिखेंगी कई हस्तियां