फरार चल रहे BSP के पूर्व MLC हाजी इक़बाल की कोठियों पर चला योगी सरकार का बुलडोज़र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खनन माफिया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व MLC हाजी इक़बाल के घर पर कल 4 जुलाई 2022 (सोमवार) को बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। हाजी इक़बाल और उनके परिवार पर बलात्कार के साथ अवैध सम्पत्ति के कई केस दर्ज हैं। पुलिस अब फरार चल रहे हाजी इकबाल की खोज कर रही है। इस से पहले हाजी इक़बाल के घर की कुर्की हो चुकी है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक बुलडोजर इकबाल के निर्माण को गिराता हुआ नज़र आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाजी इकबाल की जिस कोठी पर बुलडोजर चला है, वो सहारनपुर के पॉश इलाके भगत सिंह कॉलोनी में स्थित है। यहाँ पर इकबाल की कुल 3 कोठियाँ हैं, जिसमें एक का नक्शा पास नहीं है और 2 अन्य तय नक़्शे के अनुरूप नहीं बनाई गईं हैं। बताया जा रहा है कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इन निर्माणों पर नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस का निर्धारित समय सीमा में कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। 

सहारनपुर के ADM वित्त व राजस्व रजनीश मिश्रा ने कहा है कि कार्रवाई विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस कोठी का मैप पास नहीं है, वो पूरी तरह से और जो नक्शे के अनुरूप नहीं है वो मैप सीमा तक ढहा दी जाएगी। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, करवाई की जद में आई 3 में से एक कोठी बसपा नेता के भाई महमूद अली के नाम पर है।

महमूद भी बसपा से ही पूर्व MLC रह चुके हैं और मायावती के बेहद खास लोगों में गिने जाते हैं। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ADM और SDM , सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसी विषम हालात से निबटने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स भी मौके पर तैनात था। बता दें कि 23 जून 2022 को हाजी इकबाल, उसके भाई पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। हाजी इकबाल के 4 बेटों पर उसी पीड़िता से छेड़छाड़ और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं मई 2022 में हाजी इकबाल के नौकर नसीम के नाम पर 50 बेनामी संपत्तियाँ सरकार ने जब्त की थी। इसकी कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए है। सहारनपुर पुलिस ने ये कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की थी।

AltNews और ज़ुबैर में से झूठा कौन ? विदेशी फंडिंग को लेकर दोनों के अलग-अलग दावे

पाकिस्तान में रहते हैं रिश्तेदार, यहाँ ISI का जासूस बन गया आफताब..., हुई 5 साल की जेल

अग्निवीरों को सर्विस पूरी होने के बाद भी मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार कर रही तैयारी

 

Related News