यूपी चुनाव से पहले आज पेश होगा योगी सरकार का अंतिम बजट, हो सकते हैं बड़े ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से आज पेश किया जाने वाला बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है. खास बात ये भी है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार के पहले सीएम हैं, जिनका लगातार पांचवीं बार बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे. माना जा रहा है कि योगी सरकार राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है.

योगी सरकार के इस बजट के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है. भाजपा सरकार के वह पहले ऐसे सीएम बने हैं, जिनकी देखरेख में लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया जा रहा है. बजट 2021-22 उत्तर प्रदेश सरकार का पहला पेपर लेस बजट होगा. बजट 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' ऐप पर उपलब्ध होगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. 

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़ का प्रथम बजट पेश किया था. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़, 2018-19 में 4.28 लाख करोड़, 2019-20 में 4.79 लाख करोड़ और 2020-21 में 5.12 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था. लगातार बढ़ते इन आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम योगी का अब पांचवां बजट भी भारी भरकम रह सकता है . 

इस सप्ताह बाजार की चाल पर विश्लेषकों की जानें राय

केयर्न एनर्जी ने कहा- 1.4 बिलियन अमरीकी डॉलर...

राज्यों की जीएसटी में आ सकती है 40,000 करोड़ रु. तक की कमी

Related News