अगर देखा जाये तो हर मनुष्य के हाथ व पैर कि उंगली अलग-अलग प्रकार कि होती है तथा उनकी बनावट में भी अंतर होता है जैसे- मोटी, पतली, छोटी, और लम्बी होती है आपको बता दें कि इन ऊंगलियों कि बनावट के मुताबिक मनुष्य का स्वभाव भी अलग-अलग होता है तथा इन ऊंगलियों कि बनावट के अनुसार हम मनुष्यों के स्वाभाव का भी पता लगाया जा सकता है तो आईये जानते है. अंगूठा:- जिस व्यक्ति का अंगूठा लंबा और मोटा होता है ऐसे व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होते है यह जो भी फैसला करते है बहुत सोंच समझ कर करते है और इनकी समझदारी इनको आगे कि और तरक्की पर ले जाती है. कनिष्का उंगली:- कनिष्का उंगली हाथो कि सबसे छोटी ऊँगली होती है जिस व्यक्ति कि इस ऊँगली में नीचे का भाग उभरा हुआ होता है वह व्यक्ति बिज़नेस में सफलता प्राप्त करता है तथा उस व्यक्ति में काम करने कि उत्सुकता होती है. अनामिका उंगली:- जिन व्यक्ति कि उंगली तर्जनी ऊँगली के बराबर होती है ऐसे व्यक्ति स्वभाव में बहुत सीधे-साधे होते है और जिन व्यक्ति कि अनामिका ऊँगली ज्यादा लम्बी नहीं होती है उन व्यक्तियों को झूठे बोल सुनना पसंद नहीं है तथा ऐसे व्यक्ति बहुत कम बात करते है. मध्यमा उंगली:- यदि व्यक्ति कि मध्यमा उंगली तर्जनी ऊँगली से ज्यादा लम्बी होती है तो ऐसे व्यक्ति को अपने परिवार कि ज्यादा चिंता होती है अगर ये ऊँगली ऊपर से चपटी हो तो इन्हें सांस्कृतिक मनोरंजन में बहुत दिलचस्पी होती है तर्जनी उंगली:- अगर व्यक्ति कि तर्जनी ऊँगली ज्यादा लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति में घमंड बहुत जल्दी आता है और इनका घमंड इनके भविष्य को तरक्की कि और लेकर जाता है. प्यार करने में सबसे आगे होते है S नाम वाले लोग, जानें इनकी खूबी जानिए किस प्रकार खाने की आदत भी व्यक्ति का स्वभाव बताती है व्यक्ति के अंगूठे का ऊपरी हिस्सा ही बता देता है उसकी सच्चाई हाथ मिलाने का तरीका भी खोलते है व्यक्ति के कई राज़