आप भी जान लें भविष्य जानने का सबसे आसान तरीका..

अपना भविष्य जानने की चाहत आखिर किसे नहीं होती, हर कोई चाहता है की उसे किसी भी तरह उसके भविष्य के बारे में पता चल जाये  और इसके लिए वह कई तरह के जतन भी करता है लेकिन यहाँ पर हम आपको भविष्य जानने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है यह तरीका कुछ और नहीं बल्कि आपकी जन्म तारिख है। जी हां अब आपको अपना भविष्य फल या अपने काम के बारे में जानने के लिए कोई कुंडली या ज्योतिष कि जरुरत नहीं है। बस आपको अपनी जन्म तारीख याद रखनी है इससे आपको अपना बेहतर भविष्य बनने में आपका सहयोग मिलेगा।

यदि आप सोच रहे है कि जन्म तारीख कैसे बता देगी भविष्य। तो इसका तरीका हम आपको बताते है। अंकज्योत‌िष के अनुसार व्यक्त‌ि का जन्म ज‌िस‌ त‌िथ‌ि में होता है वह उनका मूलांक होता है उस अंक का जीवन के हर क्षेत्र में प्रभाव द‌िखता है। इसल‌िए अपने मूलांक के अनुसार कैरियर के बारे में योजना बनाएं। अगर आपका जन्मद‌िन 9 तारीख के बाद आता है तो अपने जन्मांक को जोड़ लें और जो अंक प्राप्त होगा वह मूलांक होगा जैसे 25 तारीख को जन्मद‌िन है तो आपका मूलांक 2+5 =7 होगा। 

यदि आपकी जन्म मूलांक 1 है तो  जन्मांक '1' के जातकों में प्रशासक नेता मंत्री और उच्च पदस्थ अधिकारी बनने के योग होते हैं। जन्मांक एक के लोगों के व्यवसाय की बात करें तो इन्हें कपड़ा, कृषि, स्टेशनरी, अनाज के व्यापार में सफलता मिलने की संभावनाएं रहती हैं।

यदि आपकी जन्म मूलांक 2 है तो  जन्मांक '2' के जातकों में जल व्यवसाय, कवि, नर्स और अध्यापक बनने के योग होते हैं। व्यवसाय में दो जन्मांक वाले केमिस्ट का काम कर सकते हैं।

यदि आपकी जन्म मूलांक 3 है तो जन्मांक 3 के जातक सचिव, खगोल शाश्त्री, खिलाड़ी, इंजीनियर और डॉक्टर बन सकते हैं।

यदि आपकी जन्म मूलांक 4 है तो जन्मांक 4 वाले जातको के लिए अधिकांश नौकरी की ही संभावनाए होती है। 

यदि आपकी जन्म मूलांक 5 है तो बैंकिंगए बीमा, रुपयों के लेन-देन और चार्टेड अकाउंटेट बनने के अधिकांश चांस होते है।

यदि आपकी जन्म मूलांक 6 है तो 6 जन्मांक वाले जातको को ललित कला, होटल एवं रेस्टोरेंट, संगीत, अभिनय और प्रचारक आदि के काम में सफलता मिलेगी।

यदि आपकी जन्म मूलांक 7 है तो जन्मांक 7 वाले लोगों को इंजीनियरिंग, अनुसंधान, कृषि संबंधी कार्य, जासूसी और संचार विभाग से जुड़े कामों में सफलता मिल सकती है।

यदि आपकी जन्म मूलांक 8 है तो मशीनरीए मुद्रण, डाक संचार विभाग, लघु उद्योग, शोधकार्य, फैक्ट्री, स्टील व्यसाय, कोयला, जमीन के क्रय-विक्रय और रत्न व्यवसाय में सफलता मिलने के अधिकांश चांस 8 जन्मांक वाले लोगों के होते है।

यदि आपकी जन्म मूलांक 9 है तो 9 जन्मांक वाले जातको के लिए इंजीनियर, न्यायाधीश, पुलिस अधिकारी और सेना में नौकरी करना उचित रहता है।

 

तो संवर जाएगा आपके बच्चे का भविष्य

ऐसे बनायें आप भी अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य

क्या होने वाला है आपके साथ बुरा? ऐसे कर सकते है आप भी पता

परेशानी चाहे जैसी भी हो एक मुट्ठी अनाज उसका समाधान है

 

 

Related News