बिज़नेस में लगातार असफल होने का कारण आप भी जान लें

सफलता का भूखा तो हर इंसान है इसके लिए वह रात दिन मेहनत भी करता है लेकिन दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि कड़ी मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति को कारोबार, व्यवसाय में हानि होती रहती है और इस कारण व्यक्ति बहुत परेशान रहता है और कभी-कभी कुछ लोग अपने बिजनेस न चलने कि वजह से ओझा, पंडित को दिखाते है लेकिन हम आपको बता दें की जहाँ आपने अपना कारोबार स्थापित किया है क्या वह जगह वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ है अगर नहीं है तो ऐसे में आपको बिजनेस में हानि हो सकती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपना कोई भी बिजनेस चालू करने जा रहे है तो सबसे पहले आप उस स्थान को अच्छी तरह से देख परख लें, वैसे वास्तु विज्ञान के मुताबिक आग्नेयमुखी द्वार व्यवसाय के लिए अच्छा नहीं होता, क्योंकि आग्नेयमुखी द्वार वाले व्यवसाय में बार बार बाधाओं का सामना करना पड़ता है, और तो और कर्मचारियों के साथ आये दिन कुछ न कुछ बहस होती रहती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी जमीन पर फैक्ट्री लगानी चाहिए, जहां नमी बनी रहती हो, शुष्क, बंजर और कटी फटी जमीन फैक्ट्री के लिए अच्छी नहीं होती ऐसी जमीन में फैक्ट्री लगाने से बार-बार परेशानियां आती रहती है, जिस जमीन पर आप फैक्ट्री लगाने जा रहे हो उस जमीन का अकार भी सही होना चाहिए.

अगर आप कोई भी फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हो तो उस फैक्ट्री का मुख्य द्वार पूर्व कि और या फिर ईशान कोण कि और होना चाहिए, इससे आपके और कर्मचारियों के आपसी सम्बन्ध बने रहते है और साथ ही उनका पूरा सहयोग आपको मिलता है.

 

फलों के छिलके जो रिश्ते बनाते है अटूट

यही छोटी-छोटी गलतियां मानव जीवन को बर्बाद कर देती है

इन्ही गलतियों की वजह से घर में पैदा होता है वास्तुदोष

यही कारण जो मानव जीवन में गरीबी को अंजाम देते है

 

Related News