घर में रखी झाडू से बन सकते है आप धनवान

संसार में कई प्रकार के व्यक्ति मिलेंगे और उन सभी की सोच भिन्न–भिन्न होगी. लेकिन एक जगह है जहाँ आकर सबकी सोच एक सामान हो जाती है और वह है परिवार, सभी व्यक्ति चाहते है कि उसका परिवार सुख, सम्रद्ध और स्वस्थ रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है. इसी को आसान बनाने के लिए हम कुछ आसान से उपाय आपको बतायेगे जो की फेंगशुई में भी दिए गए है जिनको करने से आपका परिवार खुशियों से भर जाएगा. आइये जानते है ये उपाय कौन-कौन से है. 

आप अपने घर में हमेशा अगरबत्ती और धूप का उपयोग करे इससे निकलने वाले धुएं से सात्विक ऊर्जा का सृजन होता है. जिससे आपके घर की नकारात्मक उर्जा का नाश होता है. फेंगशुई के अनुसार आप अपने घर के किसी भी द्वार पर कील न ठोके और न ही द्वार पर कपडे ,घडी ,या कलेंडर लटकाए.

आप अपने घर के अन्दर मनीप्लांट का पौधा लगाये इससे घर में बरकत होती है. याद रखे की आपके घर में कोई सूखा पौधा न हो और यदि हो तो इसे तुरंत हटा दें.

आप अपने घर की तिजोरी में लाफिंग गुड्डा रखें जिससे आप के घर से दरिद्रता दूर होगी.  अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर दर्पण लगा हो तो उसे तुरंत हटा दें. ये आपके घर की बरकत को रोकता है. इसकी जगह आप तांबे के तीन सिक्को को लाल धागे में बाँध कर दरवाजे के हेंडल में लटका सकते है. इससे आपके घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

हमारे हिन्दू समाज में झाड़ू का बहुत महत्व है. इससे हमारे घर की दरिद्रता दूर होती है झाड़ू को कभी भी किचन में खुली जगह में या बैठक रूम में न रखे इसे हमेशा किसी सुरक्षित जगह पर छुपाकर रखे. इससे आप के घर में बरकत होती है. इसी प्रकार अन्य कई उपाय है जो आपकी और आपके परिवार की खुशियों को बनाये रखने में आपकी मदद कर सकते है.

 

सुगन्धित वातावरण के साथ घर की सारी समस्या को दूर करती है अगरबत्ती

किस्मत वाले होते है वो लोग जिनके हाथों में बनता है "Y"

महिलाओं के ये आभूषण अगर गुम जाए तो समझ लें की....

जानिये कामयाबी के आसान उपाय

 

Related News