आपको अपना करियर बनाने के लिए किसी न किसी क्षेत्र (विषय )के साथ ही साथ एक ऐसे संस्थान की भी आवश्यकता होती है जो आपको सम्बंधित विषय में पूर्ण पारंगत कर आपको उस विषय में मजबूत बना सके. आपके करियर के लिए बहुत से कोर्सेज और संस्थान तो है ही पर आपको ऐसे संस्थान का चयन करना है जिसमें पढाई में प्रेक्टिकली ज्ञान दिया जाता हो साथ ही साथ वहां का वातावरण भी अच्छा हो क्योंकि हमारे जीवन में वातावरण का एक बड़ा प्रभाव पड़ता है . कॉलेज का नाम- एरेना नारायणागुडा हिमायत नगर, हैदराबाद कॉलेज का विवरण- एरेना नारायणागुडा हिमायत नगर, हैदराबाद की स्थापना 1998 में हुई थी. यह एक ऑटोनोमस बॉडी है. संपर्क- एरेना नारायणागुडा हिमायत नगर, तीसरी मंजिल, गुरु पार्थ एस्टेट, YMCA के बगल में, इंडियन ऑयल पेट्रोल बैंक, नारायणगुडा, हिमायतनगर, हैदराबाद- 500029, आंध्र प्रदेश ईमेल[email protected]/* */ वेबसाइट- www.gameinarena.com कोर्स का नाम- सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक्स और वेब डिजाइन कोर्स की अवधि- ग्राफिक्स और वेब डिजाइन 12 महीनों का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है. योग्यता- वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक्स में करियर बनाने के इच्छुक छात्र एडमिशन प्रक्रिया- एडमिशन के लिए कॉलेज में संपर्क करना होगा. इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाकर आप भी पाएं एक बेहतर जॉब जर्नलिज्म में करियर के लिए बेहतर कोर्स और संस्थान - IIT में अब लड़कियों की सीटों में होगी बढ़ोत्तरी