हर इंसान की सबसे पहली जरूरत होती है पैसा, पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत दुनिया के हर इंसान को होती है। कुछ लोग मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन पैसा उस मेहनत के अनुसार कमा नहीं पाते और कुछ लोग इतना पैसा कमाने के बावजूद संभाल नहीं पाते जी हां इस दुनिया मे दो तरह के लोग होते हैं। एक पैसा वाले और दूसरा बिना पैसा वाले। लेकिन जो लोग पैसा वाले होते हैं उनके पास पैसा टिकता नहीं है। जी हां दुनिया में ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो अपने पास पैसा न टिक पाने के कारण परेशान हैं, उनके पास कंही न कंही से पैसा निकल ही जाता है। और आज हम आपसे इसी विषय पर चर्चा करने वाले है। यहां पर हम जानेंगे कि आखिर पैसों को कैसे हम अनचाहे खर्चो से बचा सकते है। इसके लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाये बताये गये है जो कि आज हम आपको यहां पर बताने वाले है तो चलिए देखते है कि कौन से वह उपाये हैं। रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए। घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अलाभकारी होता है। काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं। जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें। सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं। चाहे जितनी ही बड़ी परेशानी क्यों न हो, इसे धारण करने मात्र से हो जाएगी दूर ये खबर पढ़ने के बाद आप भी अपने घर में अगरबत्ती लगाना शुरू कर देगें। अगर पाना चाहते है सुख शान्ति तो करें ये उपाय करुणा का भाव करुण रस से उपजा है