नई दिल्ली: क्या आपने हाल ही में अपना घर बदला है और आधार कार्ड में हाल ही का पता अपडेट कराना चाह रहे हैं लेकिन नए पते के लिए कोई वैध एड्रेस प्रुफ अभी आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आपको क्या करना होगा. बहुत लोग प्रायः इस तरह की उलझन में पड़ जाते है. हालांकि, Aadhaar जारी करने वाला संगठन UIDAI 12 अंक की पहचान अंक रखने वाले लोगों को तमाम तरीके की सहूलियत देता है. इसी कड़ी में आप एक एड्रेस वेरिफायर की सहायता से अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते है. यह एड्रेस वेरिफायर आपके परिवार का कोई व्यक्ति, दोस्त या फिर मकान मालिक हो सकता है. जिसके लिए आपको ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई करना होता है. बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने का तरीका कुछ इस प्रकार हैः- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग ऑन करें. ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' का एक मेन्यू होता है. जिसमे आपको ‘Request for Address Validation Letter’ का ऑप्शन मिलेगा. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां 12 अंक की आधार अंक या 16 अंक की वर्चुअल ID के साथ कैप्चा कोड डालने के उपरांत ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंक के ओटीपी या आठ अंक के टीओटीपी को प्रविष्ट करने के बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक कीजिए. जिसके बाद आपके वेरिफायर यानी आपके पते की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का विवरण डालना होगा. जिसके तहत आपको एड्रेस की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का आधार नंबर डालना होगा. वेरिफायर को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए एक लिंक प्राप्त होगा. इस लिंक पर वेरिफायर के क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी प्राप्त होगा. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और कैप्चा कोड प्रविष्ट करें. वेरिफिकेशन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा. अब SRN के साथ लॉग इन करें. डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और उसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें. अब स्थानीय भाषा में एड्रेस को एडिट करें और 'Save' बटन पर क्लिक करें. जिसके बाद डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और 'Submit' बटन दबाएं. अब वेरिफायर के पते पर डाक के जरिए एक 'एड्रेस वैलिडेशन लेटर' प्राप्त होगा. इस लेटर में आपको एक 'सीक्रेट कोड' मिलेगा. जिसके बाद UIDAI के Online Address Update पोर्टल पर लॉग-इन करिए. सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट कीजिए. साथ ही नए एड्रेस को रिव्यू करने के बाद फाइनल रिक्वेस्ट डाल दीजिए. जिसके बाद आपको आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए एक URN प्राप्त होगा. आपके घर भी पहुँच सकता है रहस्यमयी बीजों का पैकेट, सरकार ने जारी की चेतावनी ऋषि पंचमी : धन और विद्या से संबंधित समस्याएं होंगी दूर, जरूर करें ये उपाय 21वीं सदी के तुगलक बने सीएम अरविंद केजरीवाल